Monday, July 14, 2025
अन्य

25 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा वशिष्ठ कैरियर इंस्टीट्यूट का स्थापना दिवस

25 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा वशिष्ठ कैरियर इंस्टीट्यूट का स्थापना दिवस

बस्ती। शहर के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान वशिष्ठ कोचिंग इंस्टीट्यूट का चौथा स्थापना दिवस 25 फरवरी 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा।यह जानकारी इंस्टीट्यूट के संचालक शोभित शुक्ल ने दी।

उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर आवास विकास स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट पर श्री मेंहदीपुर बालाजी सरकार भजन संध्या का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है।

शोभित ने बताया कि वशिष्ठ कैरियर इंस्टीट्यूट द्वारा इस पावन अवसर पर अपने पुरातन छात्रों और अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा, जो यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद महानगरों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

उन्होंने सभी सुधीजनों से कार्यक्रम में पधारकर आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया है।

×