Saturday, August 16, 2025
अन्य

गौ सेवा आयोग उ0प्र0, उपाध्यक्ष महेश शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का हुआ आयोजन

बस्ती। मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग उ0प्र0, उपाध्यक्ष महेश शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इसके उपरांत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाया गया। इस अवसर पर वहॉ उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी व संभ्रांत नागरिक को राष्ट्रीध्वज भेंट किया गया और अपील किया गया कि वह अपने-अपने घरों के ऊपर फहरायें।

मुख्य अतिथि शुक्ला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विभाजन की स्मृतिया आज भी समाज के कई हिस्सों में जीवित है। हमें इससे सीख लेकर किसी भी प्रकार की वैमनस्यता या विभाजनकारी सोच से बचना होगा। उन्होने युवाओं से अपील की कि वे अपने इतिहास को जाने और आपसी भाई-चारें को बढ़ावा दें।

उन्होने बताया कि आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है, ये दिन भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की याद में मनाया जाता है। यही वह दिन था, जब देश का विभाजन हुआ और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान तथा 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर अपने विचारों को साझा करते हुए वहॉ उपस्थित नागरिको का धन्यवाद ज्ञापित किया। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के संबंध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था।

भारत के लाखों लोगों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी, ऐसे समय पर देश का दो टुकड़ों में बँट जाने का दर्द लाखों परिवारों में एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया था। विभाजन का इतिहास हमें साम्प्रदायिक, सौहार्द और भाई-चारा बनाये रखने की सीख देता है। उन्होने वहॉ उपस्थित जनपदवासियों से आह्रवान किया कि वे इतिहास की घटनाओं से प्रेरणा लेकर समाज में एकता का संदेश फैलायें।

विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर संभ्रांत नागरिक सरदार जगवीर सिंह, ज्ञानी प्रदीप सिंह, पंकज कुमार, नरेश सडाना सहित अन्य लोगों द्वारा अपना-अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विभाजन विभीषिका से संबंधित दुर्लभ फोटोग्राफ्स और दस्तावेजों की प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसे उपस्थित लोगों ने गहनता से देखा।

कार्यक्रम का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, डीडीओ अजय कुमार सिंह, पीडी राजेश कुमार, डीपीआरओ धनश्याम सागर, जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, जिला समन्वयक राजाशेर सिंह सहित अधिकारी/कर्मचारी तथा संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे।