शहीदों के परिजनों के साथ विधायक ने किया 18 स्मृति द्वारों का उद्घाटन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

शहीदों के परिजनों के साथ विधायक ने किया 18 स्मृति द्वारों का उद्घाटन

शहीदों के परिजनों के साथ विधायक ने किया 18 स्मृति द्वारों का उद्घाटन

देश की आजादी में शहीदों का बहुत बड़ा योगदान – अजय सिंह

बस्ती। हरैया विधानसभा के परशुरामपुर विकासखण्ड के अंतर्गत 1 करोड़ 49 लाख की लागत से बने 18 स्मृति द्वारों का उद्घाटन बुधवार को किया गया। हरैया विधायक अजय सिंह ने संबंधित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं महापुरुषों के परिजनों को सम्मानित करके और उनके साथ स्मृति द्वारों का उद्घाटन किया।

परशुरामपुर विकासखण्ड के मड़रिया चौराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति द्वार, नारायणपुर में काली प्रसाद स्मृति द्वारा, जगदीशपुर में मोतीलाल कुर्मी स्मृति द्वार, भैसहा में अमर सिंह स्मृति द्वार, अहिरौली में गोमती पाण्डेय स्मृति द्वार, सलेमपुर पाण्डेय में देवता कुमार स्मृति द्वार, परशुरामपुर में गया प्रसाद स्मृति द्वार, तलहवापुर में युगल सिंह स्मृति द्वार, ब्लॉक के बगल महावीर कलवार गुप्ता एवं ईदन बख्श स्मृति द्वार, सिकंदरपुर रोड पर माता प्रसाद गुप्ता तथा रामबरन स्मृति द्वार, बरहापुर पाण्डेय में युगल किशोर गुप्ता, ज्ञान दास गुप्ता तथा रामबरन गुप्ता स्मृति द्वार, धर्मपुर में जानकी सिंह और झिनकाई सिंह स्मृति द्वार, ठाकुरपुर में रामकिशोर स्मृति द्वार, मखौड़ा धाम पर भगवान श्री राम की उद्भावस्थली मखधाम मखौड़ा द्वार, टेढ़ाघाट महाराजा बिजली पासी स्मृति द्वार, कोहरायें चौराहा पर डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति द्वारा, जगदीशपुर में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप नारायण पाण्डेय (कोट साहब) स्मृति द्वार सहित कुल 18 स्मृति द्वारों का उद्घाटन किया गया।

विधायक अजय सिंह ने कहा कि देश के महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा देश के लिए किए गए त्याग, बलिदान और उनका जो देश की रक्षा में योगदान रहा है उसके लिए हम सभी देशवासी आजीवन ऋणी हैं। देश की आजादी में शहीदों का बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्हीं के साहस और पराक्रम के कारण पूरे देशवासी आजादी की सांस ले रहे हैं।

इस अवसर पर श्रवण तिवारी, अरविंद सिंह, अखिलेश सिंह, राममणि मिश्र, पंकज मिश्रा, सोनू सिंह, विनोद गुप्ता, राम ललित पाण्डेय, वीरू सिंह, बिक्कू जगत मोहन सिंह, पप्पू वर्मा, पंचम वर्मा, सुनील त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, नंदन सिंह, बृजेश मिश्र कन्हैया गुप्ता, बड़े सिंह, योगेन्द्र तिवारी, रंजय कनौजिया, रघुनाथ सिंह, जय प्रकाश सिंह, अनजान सिंह, सरोज मिश्र बाबा, सिद्धांत मिश्र, आशीष गुप्ता, शिखर सिंह, अतुल तिवारी, मुकेश वर्मा, अखिलेश पाण्डेय, अनुराग सिंह, प्रियांशु सिंह, भरत सिंह, निर्मल सिंह, सुधांशु पाण्डेय, सुनील वर्मा, मनोज सिंह, पप्पू वर्मा, रणबहादुर सिंह, राम औतार पटवा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

1
error: Content is protected !!
×