नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 3 लोगो पर पत्रकार के साथ लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज
बस्ती। (संवाददाता) । कल शाम रुधौली में पत्रकार से लूट एवं मारपीट के मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष सहित चार लोगों पर पुलिस ने मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज किया है।
नगर पंचायत रुधौली के अंबेडकर नगर वार्ड निवासी अनूप बरनवाल पुत्र गोविंद प्रसाद बरनवाल बृहस्पतिवार को नगर पंचायत रुधौली स्थित शांति नगर में मोहर्रम को लेकर कर्बला पर गंदगी फैले होने और नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई न करने की खबर चलाया था।
आरोप है कि इसी बात को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद तथा आज्ञाराम चौधरी एवं प्रेम प्रकाश पटेल तथा ड्राइवर राजकमल ने मिलकर लाठी डंडे से पत्रकार पर हमला बोल दिया। पत्रकार अनूप के गले से चैन तथा मोबाइल छीन लिए तथा जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन किया तथा दो लोगों को पकड़कर थाने ले आए। रुधौली पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद सहित चार लोगों पर धारा 392, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वही उक्त मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने पूरी तरह आधार हीन बताते हुए राजनैतिक षड्यंत्र बताया। उन्होंने बताया की फर्जी रूप से मुझे बदनाम करने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगा रहे है ।