PM मोदी की पर्सनल वेबसाइट का Twitter अकाउंट हैक, हैकर ने बिटक्वॉइन की मांग की - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

PM मोदी की पर्सनल वेबसाइट का Twitter अकाउंट हैक, हैकर ने बिटक्वॉइन की मांग की

दिल्ली:- हैकरों की टेढ़ी नजर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर पड़ी और इसे कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया।  ये अकाउंट उनकी निजी वेबसाइट narendramodi.in से लिंक था। उनके इस अकाउंट पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत करते हुए ट्विटर ने भी माना है कि पीएम मोदी के निजी वेबसाइट से लिंक अकाउंट कर लिया गया था।

पीएम मोदी के टि्वटर अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी से जुड़े ट्वीट किए गए। टि्वटर अकाउंट पर एक मैसेज में लिखा गया, मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें। एक और ट्वीट में हैकर ने लिखा, यह अकाउंट जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने हैक कर लिया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है। हालांकि अब ये बोगस ट्वीट डिलीट कर दिए गए है।

बीते दिनों कई दिग्गजों के अकाउंट भी हुए थे हैक

जुलाई के महीने में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन के सीईओ जेफ बोजोस, अरबपति कारोबारी एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स जैसे आईटी दिग्गज, राजनेता, कारोबारी और प्रमुख कंपनियों के अकाउंट हैक कर लिए गए थे। इनके ट्विटर अकाउंट हैक कर बिटकॉइन स्कैम माना जा रहा था।

1
error: Content is protected !!
×