Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

रक्तदान में योगदान के लिये उम्मीद को मिला सम्मान

रक्तदान में योगदान के लिये उम्मीद को मिला सम्मान

बस्ती 18 अक्टूबर। एचआईवी, एड्स और यौन जनित बीमारियोें से बचाव के लिये निरन्तर सक्रिय उम्मीद संस्था के परियोजना प्रबंधक प्रशान्त श्रीवास्तव और प्रिया पाण्डेय, अलका मिश्रा, शिवांगी शुक्ला, को रक्तदान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिये प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा. सुरेश चन्द्र कौशल, मेडिकल आफिसर डा. दीपक श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।

डाक्टर द्वय ने हौसला बढाते हुये कहा कि रक्तदान के लिये लोगों को प्रेरित कर अनेक लोगों की जान बचायी जा सकती है, इसीलिये इसे महादान भी कहा जाता है।

उम्मीद संस्था के लोगों को सम्मानित किये जाने पर डा. रामजी सोनी, डा. डा. विजय वर्मा, अमिता, अंजू, कीर्ति, अनुराधा, कामिनी सिंह, बलवीर सिंह मान, रमेश वर्मा, प्रिया पाण्डेय, रोहित गुप्ता, दीपक, विनोद, सोमेश्वर शुक्ल, वृजेश शुक्ल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

×