डीआईजी से मिले नगर पंचायत रूधौली अध्यक्ष धीरसेन निषाद

डीआईजी से मिले नगर पंचायत रूधौली अध्यक्ष धीरसेन निषाद
कहा आरोप झूठे, उन्हे षड़यंत्रपूर्वक फंसाया जा रहा है
बस्ती। नगर पंचायत रूधौली बाजार के अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने शनिवार को डी. आई.जी. से मिलकर अपने विरूद्ध लगाये गये कथित आरोपों से सम्बंधित पत्र सौंपा। कहा कि उन्हें अनावश्यक रूप से फंसाने की कोशिश की जा रही है। वे पूरी तरह ेसे निर्दोष है। जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी में भी वे निर्दोष पाये गये हैं। डी.आई.जी. संजीव त्यागी ने प्रकरण को सुना और पुलिस अधीक्षक को मामले में वार्ता कर समुचित निर्देश दिया।
डी. आई.जी. को धीरसेन निषाद ने बताया कि कि नन्दलाल वर्मा पुत्र केशवचन्द्र वर्मा पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के व्योतहरा का निवासी है और उनसे राजनीतिक दुशमनी रखता है। आये दिन फेसबुक, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अर्नगल आरोप उसके द्वारा लगाया जाता है।
उसके द्वारा लगाये गये अनेक आरोपों की जांच जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी से कराया गया इसमें सारे मामले निराधार और झूठे पाये गये। वह दो बच्चों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गया और भ्रम फैला रहा है। उसके द्वारा धन उगाही के उद्देश्य से मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। बताया कि नन्दलाल वर्मा ने स्वयं उन्हें पत्र लिखकर बकाया धनराशि दिलाये जाने का उल्लेख किया था।
यही नहीं नन्दलाल ने थानाध्यक्ष रूधाली को जो पत्र दिया था उसमंें भी उनका और लिपिक प्रेम प्रकाश पटेल का नाम नहीं है।
नगर पंचायत रूधौली बाजार के अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने डीआईजी से मांग किया कि नन्दलाल के विरूद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्यवाही कराया जाय। उन्हें अकारण फंसाया जा रहा है। वे पूरी तरह से निर्दोष है।


Related posts:




