निषाद पार्टी ने किया आरक्षण, जातीय जनगणना की मांग - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

निषाद पार्टी ने किया आरक्षण, जातीय जनगणना की मांग

निषाद पार्टी ने किया आरक्षण, जातीय जनगणना की मांग

पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर बढाया हौसला

 निषाद पार्टी अपने सिंबल पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव- मिठाई लाल निषाद

बस्ती । बुधवार को निषाद पार्टी की बैठक सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष अशोक निषाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये पार्टी की भूमिका पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में आई.टी.सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मिठाई लाल निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी का गठन मछुआ समाज के संवैधानिक आरक्षण के मुद्दे को लेकर हुआ था, पार्टी आज भी अपने आरक्षण के मुद्दे पर अडिग है। मछुआ आरक्षण के मुद्दे को लेकर निषाद पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी 18 मंडलों में संवैधानिक आरक्षण जनसंपर्क महाअभियान चलाया जाएगा। इसकी रिपोर्ट केंद्र और प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी। कहा कि उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने सिंबल पर लड़ेगी। भाजपा बड़े भाई की भूमिका में हमेशा से ही रही है। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी भाजपा निषाद पार्टी को सम्मानजनक सीट देगी।

आई.टी.सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मिठाई लाल निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी शुरू से ही जातीय जनगणना के पक्ष में रही है। मछुआ समाज के साथ हुई जातीय विसंगति दूर करके ही जातीय जनगणना करवाई जाए। कहा कि मछुआ समाज अनुसूचित जाति में अंकित है, लेकिन पूर्व की सरकारों ने आरक्षण के नाम पर मझवार की सभी उपजातियों को उलझाने का काम किया था। जातीय जनगणना से पहले जातियों में विसंगति दूर की जाए।

इस अवसर पर जिला प्रभारी मिठाई लाल निषाद ने संगठन अध्यक्ष संदीप कुमार निषाद, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मराज निषाद, द ग्रेट युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष जयदीप निषाद, आई.टी. सेल जिलाध्यक्ष दीपक निषाद, राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद अध्यक्ष अजय निषाद आदि का माल्यार्पण कर उनका हौसला बढाया। कहा कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाय। मुख्य रूप से रामवृक्ष निषाद, मोनू निषाद, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उमा निषाद, मिथलेश निषाद, अनिल निषाद, राम बचन निषाद, रामनिरंजन निषाद, धु्रव चन्द, गोरखनाथ, मुकेश के साथ ही निषाद पार्टी एवं प्रकोष्ठों के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×