शिक्षक नेता शान्ति भूषण त्रिपाठी की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न
शिक्षक नेता शान्ति भूषण त्रिपाठी की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न
विजेताओं को मिला पुरस्कारः
शान्ति भूषण जैसे शिक्षकों की स्मृति को सहेजना सराहनीय- अनूप कुमार
बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री शिक्षक नेता शान्ति भूषण त्रिपाठी की स्मृति में उनके पांचवे पुण्य तिथि पर गुरूवार को राजकीय इण्टर कालेज के परिसर में परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक और जूनियर विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन संघ की ओर से किया गया। बालक बालिकाओं के दो वर्गो में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकास खण्डों के 367 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इनमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय से लेकर सातवे स्थान को प्राप्त करने वाले विजेताओं में स्मृति चिन्ह, मेडल, प्रमाण-पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया। विजेताओं में प्राथमिक वर्ग में अंश वर्मा, श्रेयाश मंजुल, अजय वर्मा, गौरव शर्मा, शनि, मो. सैफ, मधु चौधरी, आंचल, श्वेता आर्य, रीमा चौधरी, नन्दनी, महिमा, जूनियर वर्ग में शिवम, आनन्द यादव युवराज, अब्दुल अली, शिवसागर, सभाजीत, अनुराग मिश्र, सोनी, माधुरी, प्रियंका, अनामिका, महिमा, अर्चना, लक्ष्मी के साथ ही 28 चयनित विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुये कहा कि शान्तिभूषण त्रिपाठी जैसे शिक्षकों की स्मृतियों को सहेजे रखना होगा. नियति ने असमय एक व्यक्तित्व को छीन लिया. अपने पति के स्मृति में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से उनकी स्मृतियां पुनः जीवन्त हो जाती है. संघ की यह पहल सराहनीय है।
कार्यक्रम संयोजन में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह के साथ ही सुशील गहलोत, नितिन, गिरजेश दूबे, हरेन्द्र यादव, मंगला मौर्या, कुलदीप सिंह, अखिलेश पाण्डेय, अविनाश दूबे, अमित पाण्डेय, गिरजेश चौधरी, प्रियंका पाण्डेय, राम कुमार, सुनील पाण्डेय, मुस्तकीम, सुनील, शिवरतन, रामभवन आदि ने योगदान दिया।