ग्राम पंचायत इटौरी बुजुर्ग में कैंप लगाकर 18 व 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगाई गई वैक्सीन

ग्रामपंचायत इटौरी बुजुर्ग में कैंप लगाकर 18 व 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगाई गई वैक्सीन
अम्बेडकर नगर :- (मार्तण्ड प्रभात) जिले के तहसील क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्रामपंचायत इटौरी बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा संबंधी वैक्सीन लगाने हेतु।और वही (टीकाकरण कार्यक्रम) ग्राम सभा के नवनिर्वाचित प्रधान भुवाल गौड़ के अथक प्रयास से आयोजित किया गया। वैक्सीनेशन कैंप में 18 व 45 वर्ष से ऊपर के लगभग 350 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
सीएससी जहांगीरगंज के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा ग्राम पंचायत इटौरी बुजुर्ग में वैक्सीनेशन के आयोजित कैंप में ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज से आच्छादित किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान भुवाल गौड़ के नेतृत्व में डॉ अमोद कुमार चंद, ए०एन०एम,आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सफाई कर्मियों के सहयोग से उनके उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गांव के लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित कर जागरूक किया गया।
इस मौके पर राहुल मौर्या पत्रकार प्रधान भुवाल गौड़, सचिव अजय गौड़,डॉ अमोद कुमार चंद ए०एन०एम, आशा बहू, सफाई कर्मी वीरेन्द्र गौड़ , आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहित अनेकों लोग ग्रामवासी मौजूद रहे।

