अनन्ता आई हॉस्पिटल की तीसरी शाखा में एक छत के नीचे कम्प्लीट आई सलूशन मिलेगा - राहुल चौधरी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

अनन्ता आई हॉस्पिटल की तीसरी शाखा में एक छत के नीचे कम्प्लीट आई सलूशन मिलेगा – राहुल चौधरी

अनन्ता आई हॉस्पिटल की तीसरी शाखा में एक छत के नीचे कम्प्लीट आई सलूशन मिलेगा – राहुल चौधरी

गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है – राहुल चौधरी

बस्ती। बस्ती शहर के बड़ेवन रोड स्थित अनन्ता आई हॉस्पिटल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डॉ अजय चौधरी ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अनन्ता आई हॉस्पिटल चिकित्सा जगत में मील का पत्थर साबित होगा।

हॉस्पिटल के संचालक इंजीनियर राहुल चौधरी ने कहा कि अनन्ता हॉस्पिटल की यह तीसरी शाखा एक छत के नीचे कम्प्लीट आई सलूशन होगा। उन्होंने कहा कि बस्ती और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो के आंखों की हर जटिल से जटिल बीमारियों का उपचार यहाँ किया जाएगा।

कहा कि आज मोबाइल का प्रयोग बच्चों से लेकर बड़े तक कर रहे है जो बेहद चिंताजनक है। यदि आवश्यक हो तभी मोबाइल स्क्रीन पर देखे यदि लंबे समय तक मोबाइल पर काम करते है तो हर आधे घण्टे में दो मिनट का ब्रेक जरूर ले।
इंजीनियर राहुल चौधरी ने कहा अनन्ता आई हॉस्पिटल की प्राथमिकता बेहतर चिकित्सा मुहैया कराना है जिसमे दो आई सर्जन डॉoएस.ए.रिजवी एवं डॉ मुहम्मद शारिक द्वारा किया जाएगा जो मास्टर आफ सर्जन है।

उन्होंने सुविधाओं के बारे में कहाँ कि हमारे यहाँ सामान्य लेंस,फोल्डेवल लेंस का प्रत्यारोपण होगा, आँखों के प्लास्टिक सर्जरी,काला मोतियाबिंद,ग्लूकोमा नाखूनों का ऑपरेशन, डायबिटीज, समलबाई, रेटिनोपैथी, रेटिना के अन्य बीमारियों की जांच जापानी तकनीकी से बनी मशीनों एवं अनुभवी चिकित्सको की देख रेख में होगा। साथ ही आयुष्मान भारत के कार्ड पर भी इलाज उपलब्ध है।एक सवाल के जबाब में इंजीनियर राहुल चौधरी ने कहा कि बेहतर सेवा का परिणाम है।

इतने कम समय मे अनन्ता हॉस्पिटल की यह तीसरी ब्रांच खुली है। हम बस्ती के लोगो को यह भरोसा दिलाते है कि गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है।

error: Content is protected !!
×