अयोध्या में रचा गया इतिहास, पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

अयोध्या में रचा गया इतिहास, पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन किया. करीब 500 साल से जिन लम्हों का इंतजार था, वो लम्हा आज अवधनगरी में फलीभूत हो गया. करोड़ों राम भक्तों का सपना आज साकार हो गया है. बेहद शुभ मुहूर्त में राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हुआ. साथ ही मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर की नींव में नौ शिलाएं रखीं. भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 44 मिनट पर था, लेकिन उससे पहले पूरे विधि विधान से इस महाआयोजन की शुरूआत हुई. 12 बजकर 7 मिनट पर पीएम मोदी भूमि पूजन के लिए पहुंचे. दो मिनट के अंदर ही भूमि पूजन की शुरूआत हुई.

यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन स्थल पर एक ओर बैठ चुके थे. प्रकांड विद्वानों ने मंत्रोच्चार शुरू किया. भूमिपूजन के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थे. सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन भी पूजा में शामिल थीं. भूमि पूजन में बैठे पीएम मोदी पूरी तरह से लीन हो कर मंत्रोच्चार दोहराते हुए अराधना में डूबे थे.

सभी देवी देवताओं से राम मंदिर निर्माण का आग्रह हो रहा था. अराध्य देवताओं का स्मरण किया जा रहा था. शुभ मुहूर्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधारशिला रखी. जिस जगह पर रामलला विराजमान थे, वहीं पर 9 शिलाएं रखी गई थीं, जिसे सफेद कपड़े से ढंका गया था.

Avatar
Author: Martand Prabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
×