किसान आंदोलन के समर्थन भाकियू ने दिया 10 सूत्रीय ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

किसान आंदोलन के समर्थन भाकियू ने दिया 10 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती (मार्तण्ड प्रभात):-  भारतीय किसान पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मण्डल उपाध्यक्ष दिवान चन्द पटेल ने डीएम को विन्दुवार 10 सूत्रीय मांग पत्र की जानकारी देते हुये समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री को भेजे 10 सूत्रीय ज्ञापन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लिये जाने, एमएसपी पर कानून बनाकर खरीदारी की गारण्टी सुनिश्चित किये जाने, स्वामीनाथन की आयोग रिपोर्ट पूर्ण लागू किये जाने, किसानों के सम्पूर्ण कृषि कर्ज माफ किये जाने, कृषि कार्य हेतु उपयोग की जाने वाली बिजली बिल माफ कर घरेलू कनेक्शन धारकों को सायं 5 बजे से 10 बजे रात्रि तक विद्युत आपूर्ति किये जाने, निजीकरण को रोकते हुये बन्द पड़ी बस्ती एवं वाल्टरगंज चीनी मिल का राष्ट्रीयकरण करते हुये चलाये जाने, देश में निजीकरण को रोकने, गन्ने का मूल्य 500 रूपया प्रति क्विंटल निर्धारित किये जाने, वाल्टरगंज, बभनान, अठदमा रूधौली, मुण्डेरवा सहित सभी चीन मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान व्याज सहित किये जाने, 60 वर्ष या उससे ऊपर के सभी किसान, मजदूरों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियोें के पेंशन के बराबर पेंशन दिये जाने, जंगली तथा आवारा पशुओं से हो रहे फसलों के नुकसान को रोकने के साथ ही किसानों को क्षतिपूर्ति दिये जाने आदि की मांग शामिल है।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राम मनोहर चौधरी, डा. आर.पी. चौधरी, हृदयराम वर्मा, त्रिवेनी चौधरी, चौधरी कन्हैया किसान, चन्द्र प्रकाश वर्मा, फूलचन्द, गनीराम चौधरी, रामजी शर्मा, अज्ञाराम चौधरी, श्रीराम, रामकलप, अब्दुल कलाम, सुरेमन चौधरी, राम प्रताप, रवीश चन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×