किसान बिल के विरोध में किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन,सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन
बस्ती :- 25 सितंबर/ अखिल भारतीय संयुक्त किसान सघर्ष समन्वय समिति के आवाहन पर आयोजित भारत बन्द का जनपद में मिला जुला असर रहा।भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में भानपुर ,हर्रैया,रुधौली तहसील गेट के सामने चक्का जाम कर तीन किसान विरोधी विधेयकों को वापस किये जाने की मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 06 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।इसी कड़ी में मंडल मुख्यालय पर सदर तहसील परिसर में भाकियू,उप्र किसान सभा, किसान मजदूर मंच सहित एटक और खेतमज़दूर यूनियन के नेताओ व पदाधिकारियो ने धरना देने के बाद उपजिलाधिकारी सदर को 06 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में किसान विरोधी तीनो विधेयकों को वापस किये जाने,एमएसपी को सभी फसलों पर लागू करते हुए गारंटी कानून बनाये जाने,एमएसपी से कम खरीद को अपराध घोषित करने,बकाया गन्ना मूल्य ब्याज सहित भुगतान किए जाने ,अतिवृष्टि से क्षति ग्रस्त फसल व घरों का मुआवजा दिए जाने,सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो के निजी करण और बिक्री पर रोक ,आवारा पशुओं से फसल बचाये जाने आदि मांग शामिल है।
भारत बंद के दौरान जहाँ मुख्यालय पर भाकियू के शोभाराम ठाकुर,दीवान चंद पटेल ,के के तिवारी ,जयराम चौधरी, राम गढ़ी चौधरी, अशर्फीलाल गुप्जत, नारायण मिश्र, श्याम मनोहर, सत्यराम,नवनीत यादव, वंदना चौधरी,रेणु बाला सहित घनश्याम चौधरी,नाते चौधरी,राम नवल किसान,सत्य राम चौधरी,राम महिपत चौधरी, दीप नारायण, शब्बीर अहमद,रमन कुमार,राम नरेश गुप्ता,नोखे लाल ,त्रिवेणी प्रसाद चौधरी, जोगेंद्र सहित दर्जनों शामिल थे ,वहीं हर्रैया में रामचंद्र सिंह, बंधु चौधरी, भानपुर में हृदय राम वर्मा और रुधौली में सीताराम चौहान के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।