खतौनी निरीक्षण को स्वीकृति 26 ग्रामों होगा कार्य - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

खतौनी निरीक्षण को स्वीकृति 26 ग्रामों होगा कार्य

बस्ती :- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 23 जून 2020 द्वारा प्रकाशित सूची में 26 राजस्व ग्रामों के खतौनी के पुनरीक्षण व खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार/सह खातेदार के गाॅटो के अंश का निर्धारण करने हेतु सम्मिलित किए जाने की स्वीकृति प्रदान किया है।

उन्होने बताया कि प्रकाशित सूची में तहसील बस्ती सदर के राजस्व ग्राम सोनघटा, सहूपार उर्फ कोरसा, छिबरा, अरइल डीगर पट्टी, गूॅदी, पिपरा खास, सिसवारी कुॅवर, पाथरभीर तथा भैंसहिया, तहसील हर्रैया के राजस्व ग्राम माझा किता अव्वल, माझा दलपतपुर, खजुरी, पूरेसोन, मुसहाॅ, पूरे संग्राम, पिपरी संग्राम, आराजी देवखर, गंगापुर पाण्डेय, धुसैनिया, पैकोलिया, सहसराव, पिपरहिया, पौनी जप्ती, सेखुईया, वैरागल तथा रूधौली तहसील का केसवारा गाॅव शामिल है।

उन्होने राजस्व परिषद उ0प्र0 को उक्त सूची भेजते हुए यह अनुरोध किया है कि इन गाॅवों को चकबन्दी प्रक्रिया से बाहर कर अंश निर्धारण सूची में सम्मिलित करें।

error: Content is protected !!
×