जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जिले में निःशुल्क इलाज की पोर्टेबुल सुविधा उपलब्ध - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जिले में निःशुल्क इलाज की पोर्टेबुल सुविधा उपलब्ध

निःशुल्क इलाज की पोर्टेबुल सुविधा है उपलब्ध

बस्ती :- आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जिले के लाभार्थियों ने बाहरी जिलों में निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ भी उठाया है। ऐसा हम नही आकड़े बोलते है। योजना के प्रारम्भ से अबतक कुल 7603 मरीजो ने इलाज कराया है, जिसमें से 5572 मरीजो ने बस्ती तथा 2031 मरीजो ने बस्ती के बाहर के जिलों के अस्पतालों में इलाज कराया है। कोविड-19 महामारी में भी कुल 06 मरीजो ने निःशुल्क इलाज का लाभ लिया है।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत अबतक कुल 2031 मरीजो ने बस्ती से बाहर के जनपदों में निःशुल्क इलाज की सुविधा लिया है। उन्होने बताया कि इसके लिए कुल रू0 2.75 करोड़ के सापेक्ष 01.88 करोड़ क्लेम का भुगतान बाहरी जिलो के संबंधित चिकित्सालयों को कर दिया गया है।

उन्होने बताया कि लखनऊ में 722, वाराणसी में 24, इलाहाबाद में 07, कानपुर नगर में 05, फैजाबाद में 303, गोरखपुर में 220, गोण्डा में 176, संतकबीर नगर में 412, गौतम बुद्ध नगर में 92, अम्बेडकर नगर में 41, बाराबंकी में 13, सिद्धार्थ नगर में 12, आगरा, बहराईच, कुशीनगर तथा सीतापुर में एक-एक मरीज ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में निःशुल्क इलाज कराया है।

उन्होने बताया कि इस योजना में जनपद से बाहर इलाज कराने वाले 2031 मरीजो में 1911 मरीजो का रू0 02.45 करोड का क्लेम अस्पतालों द्वारा प्रस्तुत किया गया था, इसके सापेक्ष अबतक 1644 मरीजो का 01.88 करोड़ का क्लेम भुगतान कर दिया गया है। शेष के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 5572 मरीजो ने सूचीबद्ध 32 अस्पतालों में निःशुल्क इलाज इस योजना में कराया है। इसमें से 5486 मरीजो का रू0 4.75 करोड़ का क्लेम अस्पतालों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसमें से 4917 मरीजो का रू0 4.10 करोड़ क्लेम का भुगतान संबंधित अस्पतालों को किया गया। शेष के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है।

आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जिले में कुल 105909 गोल्डन कार्ड बनाये गये है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 159114 लाभार्थी परिवार है तथा कुल 795435 लाभार्थी है, कुल 105909 लोगों का कार्ड बन गया है। उन्होने बताया कि 45383 ऐसे लाभार्थी परिवार है जिसमें कम से कम एक गोल्डन कार्ड बन गया है।

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में प्रतिवर्ष, प्रति परिवार रू0 05 लाख तक निःशुल्क इलाज की सुविधा राजकीय अस्पतालों एवं सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में मिलती है। योजना के बारे मंें जानकारी लेने या निःशुल्क इलाज प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी सीएचसी या सूचीबद्ध चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र से मिल सकते है तथा निःशुल्क हेल्पलाईन नम्बर-14555/1800-1800-4444 पर काल कर सकते है।

जिलाधिकारी ने बताया कि बस्ती जिले में यह सुविधा 159085 परिवार एवं इसमें 795435 लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए गोल्डन कार्ड बनवाना अनिवार्य है। जिले में अबतक 110183 गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके है। बस्ती जिले में सभी सीएचसी, ओपेक कैली चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय तथा महिला चिकित्सालय बस्ती के साथ 17 निजी चिकित्सालय सूचीबद्ध किए गये है।

error: Content is protected !!
×