जीएस महा विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
बस्ती :- राजन महिला डिग्री कालेज एवं जीएस महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शिक्षकों के मंगलजीवन की कामनाएं की।
कालेज के प्रबंधक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। उनके बगैर मनुष्य बन पाना कठिन है। शिक्षक ही समाज की दिशा का निर्धारण करते हैं। गुरु के ज्ञान का कोई मोल नहीं होता है। उन्हीं की दी हुई शिक्षा से व्यक्तित्व का निर्माण होता है। सभी विद्यार्थियों को शिक्षकों का आदर करना चाहिए। राजन महिला डिग्री कालेज के प्राचार्य संजीव पांडेय, राम स्वरूप यादव, जितेंद्र यादव, मोनिका सिंह, दिलीप पांडेय, बबिता श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, रुखसार फातिमा, विनोद चौबे, अजीम, अरुण बहादुर लाल श्रीवास्तव मौजूद रहे।