डीएम से वार्ता के बाद भाकियू ने स्थगित किया किसान पंचायत - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

डीएम से वार्ता के बाद भाकियू ने स्थगित किया किसान पंचायत

बस्ती :-  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन से वार्ता के बाद भाकियू पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में चल रही किसान पंचायत को स्थगित कर दिया है। भाकियू जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी ने बताया कि किसान आन्दोलन में हिस्सा लेने जा रहे किसानों, मजदूरों को जब दिल्ली जाने से रोका गया तो भाकियू ने किसान पंचायत शुरू किया। जब तक किसान समस्याओं का हल नहीं निकल जाता चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा।

दो घंटों की मैराथन बैठक के बाद भाकियू नेताओं, प्रशासन के बीच कई बिन्दुओं पर सहमति बनी। मण्डल उपाध्यक्ष दीवान चन्द पटेल ने कहा कि जो किसान दिल्ली आन्दोलन में हिस्सा लेने जाना चाहते हैं उन्हें जबरिया न रोका जाय।

भाकियू पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। ज्ञापन में मुण्डेरवा चीनी मिल परिसर में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह टिकैत एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व. दीवान चन्द चौधरी की प्रतिमा लगाने हेतु अनुमति दिये जाने, बकाया गन्ना मूल्य व्याज समेत भुगतान किये जाने, हायल गन्ना पर्ची का 7 दिन के भीतर पुनः मैसेज दिये जाने, हल्दिया ग्रसित धान की खरीदारी सुनिश्चित किये जाने, कृषि विभाग द्वारा अनुदान हेतु जिन किसानों को यंत्र दिया गया है उन फर्मो की जीएसटी जांच कराये जाने, यूरिया की कालाबाजारी बंद किये जाने, जिन किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि उपलब्ध नहीं हो पा रहा है उन्हें उपलब्ध कराने, ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को शुरू कराये जाने आदि की मांग शामिल है।

जिलाधिकारी के साथ वार्ता में मुख्य रूप से मातेन्द प्रताप, राम मनोहर, अनूप कुमार, डा. आर.पी. चौधरी, त्रिवेनी चौधरी, हृदयराम वर्मा, कन्हैया प्रसाद किसान, रामकेवल वर्मा, मुन्नू प्रसाद चौधरी, मनोज कुमार, सुधीर पटेल, राम सुरेमन, बीर बहादुर वर्मा आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×