Tuesday, July 15, 2025
क्राइम

थाना ने नहीं लिया मामला गंभीरता से, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

बस्ती /रूधौली :-  (संवाददाता) मामला बस्ती जनपद के रूधौली थाना क्षेत्र का है । थाना  बेलहरकला,संत कबीरनगर,ग्राम- फुलवरिया निवासी  सुक्खी ने अपने लड़की सुधा की शादी रूधौली थाना क्षेत्र जनपद बस्ती के दिनेश गौतम पुत्र रामकुबेर ग्राम खरदेऊ से 6 वर्ष पूर्व किया था।उसके तीन बच्चे है। सुधा को उसके ससुराल वाले दहेज में मोटरसाईकल ,और 50000 रुपए की मांग कर रहे थे और ना मिलने से मारते पीटते थे।

इस बात को लेकर कई बार सुलह समझौता भी हो चुका है।

10 जनवरी 2021 को एक बार पुनः सुलह समझौते से सुधा ससुराल आई लेकिन इस बार दुबारा मायके नहीं जा सकी।

सुक्खी का आरोप है कि पति दिनेश गौतम,जेठ प्रमोद कुमार, जेठानी संगीता ,और देवर दीपनरायान वा संजय ने मिलकर 1 मई 2021 को सुधा की हत्या कर दी और लाश को गायब करने का प्रयास किया।

सूचना पर जब सुक्खी अपने घरवालों के साथ पहुंचा तो पता चला कि लाश थाना पर है जहां से पोस्टमार्टम के बाद लाश घरवालों को सौंप दी गई। लेकिन स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कह कर मामले को टाल दिया।लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।

मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं ना करने से दुखी सुक्खी ने पुलिस अधीक्षक से ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने के साथ उचित कर्यवजी की पुलिस अधीक्षक से मांग की है।

×