दरोगा लाइन हाजिर ,अनैतिक दबाव डालने का आरोप
बस्ती :- मोबाइल पर महिला से अश्लील चैट, वीडियो क्लिप तथा फर्जी मुकदमे के जरिये दवाब बनाने के आरोप में दरोगा दीपक सिंह को पुलिस अधीक्षक हेम राज मीना ने लाइन हाजिर कर दिया है।
आरोप है कि वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा ने महिला से मोबाइल नंबर ले लिया था। फिर क्या था दरोगा जी अपने एकतरफा प्यार की पतंग उड़ाने लग गए ,और कब अश्लीलता पर उतर गए उन्हें एहसास ही नही रहा। अज़ीज़ आ कर महिला ने दरोगा जी के नंबर को ब्लॉक किया,तो एक तरफा इश्किया पतंग बाज़ी में वर्दी और जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों को भूल व्हाट्सएप पर गंदे मैसेज ,वीडियो भेजना शुरू कर दिया। इतना ही नही महिला पर अनैतिक दवाब भी धमकी के रूप में देना शुरू कर दिया।
महिला जब इस पर भी नही टूटी तो दरोगा जी सोनूपार चौकी इंचार्ज रहते महिला के परिजनों को उनके विपक्षियो के जरिये फ़र्ज़ी मुकदमे लादना शुरू कर दिया।कुल चार मुकदमे दरोगा जी पर अपने अश्लील ,अनैतिक मंशा के तहत दर्ज कराने का भी आरोप है।
महिला ने आईजी अनिल कुमार से मिल कर अश्लील चैट,वीडियो क्लिप तथा फ़र्ज़ी मुकदमा के विवरण से अवगत कराते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। आईजी ने दरोगा के विरुद्ध लगाए गए आरोपो की जांच पुलिस अधीक्षक बस्ती को सौंप दिया ।पुलिस अधीक्षक बस्ती ने आरोपित दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।