दलित लड़की का नग्न शव मिला ,कलवारी एसओ सहित दो सस्पेंड - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

दलित लड़की का नग्न शव मिला ,कलवारी एसओ सहित दो सस्पेंड

बस्ती :-  चार दिन से गायब जिले के कलवारी थाना क्षेत्र की एक दलित लड़की की का शव पुआल में नग्न हालत में पड़ा मिलने से हड़कम्प मच गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष सहित दो लोगों को सस्पेंड कर दिया है। मामले में गैंग रेप के बाद हत्या की आशंका बताई जा रही है।

खबर के मुताबिक कलवारी थाना क्षेत्र की एक दलित लड़की 10 नवम्बर से गुमशुदा थी।मंगलवार को शौच के लिए निकली लड़की वापस नहीं आयी।उसके परिजन अपनी बेटी की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने न उसकी तलाश में मदद की, न ही एफआईआर लिखी गई। कल उसकी लाश नग्न हालत में पुआल में पड़ी मिली तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए लापरवाही बरतने के मामले में कलवारी थानाध्यक्ष विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी और हलका प्रभारी को निलंबित कर दिया है। मामले में गैंगरेप के बाद हत्या किये जाने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने घटना स्थल का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया।

error: Content is protected !!
×