देशवासियों को मिला उम्मीदों के बजट का तोहफा – हरीश द्विवेदी
01 फरवरी 2021, बस्ती :- सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि ये बजट नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों की ज़िंदगी बेहतर करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समस्त देशवासियों को उम्मीदों के बजट का तोहफा दिया है।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि नए बजट में उज्ज्वला स्कीम के तहत 1 करोड़ नए लाभार्थी जुड़ेंगे। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कुल पैकेज 27.1 लाख करोड़ रुपये आवंटित किया गया। हेल्थ सेक्टर के बजट में 137 पर्सेंट का इजाफा हुआ, इसके निमित्त 2.23 लाख करोड़ का आवंटन किया गया। देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होगी ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ स्कीम, सस्तों घरों पर 1.5 लाख रुपये तक का कर्ज ब्याज मुक्त होगा।
कहा कि इनकम टैक्स से जुड़ा बड़ा ऐलान हुआ है अब 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को नहीं भरनी होगी आईटीआर। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 1,500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। अब देश भर में फसलों की MSP पर खरीद जारी रहेगी। 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस किया गया है। सरकारी बस सेवाओं के लिए जारी होंगे 18 हजार करोड़ जबकि रेलवे के लिए 1 लाख 10 हजार 55 करोड़ रुपये आवंटित हुआ है। वित्त मंत्री ने कोविड वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।