निराश करने वाला बजट है – अमरेन्द्र पांडेय
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू ने आम बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि बजट में गरीबों, किसानों, मजदूरों की घोर उपेक्षा की गई है।
छोटे व्यापारी इस बजट से और तबाह हो जायेंगे। रोजगार स ृजन की दिशा में बजट में कोई स्पष्ट दिशा नहीं है। संकटकाल के समय में देशवासियों को बजट से राहत की उम्मीद थी किन्तु यह बजट देशवासियों को समर्पित न होकर कार्पोरेट को खुश करने वाला बजट है।
इससे किसान, नौजवान, छोटे व्यापारी स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस बजट से देश में और मंहगाई बढ़ेगी और गरीब लगातार गरीब होते जायेंगे। बजट पूरी तरह से निराश करने वाला है।