पंचायत भवन के जमीन को बिना प्रधान की सहमति के लेखपाल ने बदला
बस्ती :- बस्ती जनपद के बनकटी विकास खंड के अरइल दीगर ग्राम प्रधान मालती दूबे ने जिलाधिकारी महोदय को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि ग्राम सभा में पंचायत भवन के निर्माण कार्य प्रस्तवित हुआ है जिसके लिये ग्राम सभा द्वारा गाटा संख्या216 रकबा 170 एअर आवंटित किया गया है जो हर दृष्टि से उपयुक्त है ।प्रधान ने हल्का लेखपाल पर मनमानी का आरोप लगाते हुऐ बताया कि हलका लेखपाल उमाशंकर किसी दुर्भवना से ग्रषित होकर उक्त भूखण्ड पर निर्माण कार्य का विरोध कर रहा है। लेखपाल द्वारा जिस दूसरी जगह पर भवन निर्माण के लिए अमनी सहमति दे रहे हैं वह बहुत ही अनुपयुक्त और आवागमन के लिये असुविधा पूर्ण है ।प्रधान मालती दूबे ने जिलाधिकारी महोदय से गाटा संख्या216 पर पंचायत भवन पर निमार्ण कार्य शुरू करवाने की अपील की।