Monday, February 17, 2025
बस्ती

पंचायत भवन व शौचालय का निर्माण गुणवत्तापरक हो:जिलाधिकारी

बस्ती :-  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विभिन्न विकास खण्डों से प्रधानमंत्री करीब कल्याण रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में बनवाये जा रहें पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण में बरती जा रही अनियमित्ता पर असंतोष व्यक्त किया है। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को भेजे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य गुणवत्तापरक न होने की शिकायते लगातार मिल रही है,जो कि अत्यन्त ही गम्भीर विषय है।

अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि वित्त आयोग की धनराशि से गुणवत्तापरक कार्य कराये जाने के लिए संबंधित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं मनरेगा की धनराशि से गुणवत्तापरक कार्य कराये जाने के लिए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा उत्तरदायी हैं।
उन्होंने निर्देश दिया है कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी स्वयं तथा अपने-अपने विकास खण्ड में तैनात सेक्टर प्रभारी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत से प्रतिदिन कम से कम दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कराते हुए आख्या प्राप्त करें तथा आख्या की एक प्रति उपायुक्त मनरेगा व जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करायेगें। प्राप्त निरीक्षण आख्या को जिला पंचायत राज अधिकारी व उपायुक्त मनरेगा द्वारा अनुश्रवण करते हुए संबंधित ग्राम प्रधान/सचिव को पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराकर उक्त कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए अपनी विस्तृत आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेंगे।

1
×