पटेल हॉस्पिटल गोटवा के सौजन्य से 120 पात्रों में हुआ कंबल वितरण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पटेल हॉस्पिटल गोटवा के सौजन्य से 120 पात्रों में हुआ कंबल वितरण

बस्ती :-(संवाददाता)  श्रीमती मुराली देवी मानव सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एवं पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों में कम्बल का वितरण लगातार जारी है। गुरूवार को पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल के परिसर में अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने लगभग 120 पात्रोें में कम्बल वितरित किया।

प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षो से ठंड के दिनों में पैरा मेडिकल कालेज गोटवा की ओर से जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। यही नहीं गरीब, असहायों के चिकित्सा में भी सहयोग किया जाता है। यही नहीं लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी देने के साथ ही मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण भी किया जाता है।

कम्बल वितरण में निदेशक डा. आलोक रंजन, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, वीरेन्द्र चौधरी, ज्ञानदास चौधरी, अमरेश चौधरी, सोहनलाल, लालजी, धु्रवचन्द्र, रितेश, अंकुर, विनय मौर्या आदि ने योगदान दिया।

error: Content is protected !!
×