गनेशपुर नगर पंचायत में अम्बेडकर पार्क की मांगः सौंपा ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

गनेशपुर नगर पंचायत में अम्बेडकर पार्क की मांगः सौंपा ज्ञापन

बस्ती । मंगलवार को अखिल भारतीय बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर समाज सुधार समिति के अध्यक्ष अशर्फीलाल के नेतृत्व में क्षेत्रीय नागरिकों ने गनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष को सम्बोधित ज्ञापन कार्यालय प्रभारी को सौंपा। मांग किया कि प्राइमरी पाठशाला गनेशपुर शंकर नगर में गाटा संख्या 1335 स भूमि पर अम्बेडकर पार्क स्थापित किया जाय।

ज्ञापन सौंपते हुये अशर्फीलाल ने बताया कि गनेशपुर नगर पंचायत में कोई पार्क नहीं है, ऐसे में अम्बेडकर पार्क स्थापित किया जाय। पार्क के बन जाने से नागरिकों को काफी सुविधा होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में हीरालाल वरूण, मुन्नीलाल, शम्भूशरण, लालता प्रसाद, काजू खान, रामतौल, रविचन्द, पारस, रामचेत, महेश कुमार, भोला, अमर सिंह, मोहम्मद युसूफ, रामशंकर, श्रीनाथ, बनारसीलाल, श्याम बिहारी, वृजलाल, अजय कुमार, राम किशुन, शिवमूरत, राज बहादुर, पंचम, चंचल, रामभवन, रामशंकर, श्याम सुन्दर, बब्लू, शिव सहाय के साथ ही अनेक क्षेत्रीय नागरिक एवं समिति के पदाधिकारी शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×