पानीपत में किसानों खेत मजदूरों की क्रमिक भुख हड़ताल ने पकड़ा जोर - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पानीपत में किसानों खेत मजदूरों की क्रमिक भुख हड़ताल ने पकड़ा जोर

पानीपत। इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) अखिल भारतीय किसान सभा एवं भारतीय खेत मजदूर यूनियन के देशव्यापी आहवान पर उपायुक्त कार्यालय पर दोनों संगठनों की ओर से किसानों ,खेत मजदूरों की ज्वलंत मांगों को लेकर क्रमिक भुखहड़ताल के दूसरे दिन आज सी पी आई के जिला सचिव पवन कुमार सैनी एवं किसान नेता जमशेद राणा ने मामचंद सैनी ,कमरु दीन , रामबीर कश्यप ,कौशल कुमार एवं अशोक कुमार को फूल माला पहना कर भुख हड़ताल बैठाया। यह हड़ताल । सितम्बर तक रोजाना सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगी ।
इस अवसर पर राम रतन सैनी एडवोकेट ,कृष्ण लाल सैनी ,शीश राम ,माईचंद , हरपाल कश्यप ,सुरेश कुमार , जुनेद राणा , देवेन्द्र कुमार , तेजबीर , कृष्ण लाल लोहारी आदि उपस्थित रहे ।
भुख हड़ताल के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा लाए गये कृषि ,किसान एवं जनविरोधी तीनों अध्यादेश वापस लेने , कोरोना महामारी के चलते आयकर से बाहर रहने वाले सभी परिवारों को प्रतिमाह 7500 रुपये देने ,सभी जरुरतमंद ग्रामीणों को मनरेगा में साल में 200 दिन काम और 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी देने , बढे हुए पेट्रोल ,डीजल के दाम वापस लेने सार्वजनिक खाद्य सुरक्षा के लिए व्यापक जन वितरण प्रणाली लागु करने , सभी खेत क्षजदूरों एवं अढाई एकड़ तक के किसानों को बी पी एल में शामिल करने ,सभी किसानों ,खेतमजदूरों के सभी कर्जे माफ करने , वृद्धावस्था- विधवा – विकलांग पैंशन बढाकर दस हजार रुपये मासिक करने ,खेत मजदूरों ,भूमिहीन किसानों को रिहायशी प्लाट देने , उन पर मकान बनाने के लिए 5 लाख रुपये की ग्रांट देने आदि मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जा रहा ह
error: Content is protected !!
×