Saturday, March 15, 2025
बस्ती

पुलिस और लेखपाल से मिलकर करवा रहे है दलित के जमीन पर जबरिया मार्ग निर्माण

बस्ती : – एक तरफ जहां सरकार दलितों को संरक्षण की बात करती है वही प्रशासन के ही कुछ लोग उत्पीडन पर लागे हुए है।
मामला बस्ती जनपद के मनहनडीह गांव थाना कोतवाली का है जहां एक दलित की जमीन पर जबरदस्ती रास्ता बनाया जा रहा है उक्त विषय पर पीड़ित राम अवध ने उपजिलाधिकारी को शिकायतीपत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की ।
पीड़ीत का कहना है कि उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को काम रोकने का निर्देश दिया है ।
पीड़ित राम अवध ने शिकायतपत्र में बताया कि “उसकी जमीन गाटा संख्या 200 के बगल में कमरुन्निशा आदि की जमीन है।ये लोग अपनी जमीन पर कब्जा कर रखे है और अब मेरी धान लगी खेत से रास्ता निकाल रहे है।
रोजाना ये पाटने की कोशिश करते है और पहुचने पर भाग जाते थे लेकिन आज एक सिपाही और होमगार्ड को लेकर रास्ता पटवा रहे है जब हम रोकने गए तो पुलिस वाले जेल में बंद करने की धमकी दे रहे है।
जबकी मौके पर नक्शा आदि में कोई रास्ता नही है।आपको बता दे की अभी खेत मे फसल खड़ी है ।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।”
प्रार्थी का कहना है कि बिना नापजोख रास्ता न बनाया जाए। लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है।
2
×