पुश्तैनी जमीन बचाने को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
बस्ती :- टिनकु पाण्डेय पुत्र स्व0 रमेसर पाण्डेय ग्राम नौगढ़ थाना नगर, जनपद बस्ती ने अपनी पुश्तैनी जमीन बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक को कल दिन गुरुवार को प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई ।
टिंकू पांडेय ने बताया कि बाप दादा के समय से उस जमीन पर उसका अधिकार है जिसमे उसने बाग लगाया हुआ है, चारो तरफ से तार बन्दी की गई है।कभी किसी तरह का विवाद नहीं रहा लेकिन अब कुछ दबंग लोगो कि नजर अब इस जमीन पर हैलोग जबरिया जमीन पर कब्जा करना चाह रहे है ।
प्रार्थी ने बताया कि 12 जनवरी को अचानक अनिल कुमार पुत्र भागीरथी , सुनील कुमार पुत्र भागीरथी , महन्त पुत्र राम धनी , भागीरथी पुत्र भगवती , रामधनी पुत्र रामप्यारे ,अनाधिकृत रूप से अपना अधिकार इस जमीन पर जताते हुए बाड़े को तोड़ कर लाठी, डंडा चाकू से हमला कर दिया जिसकी शिकायत थाने पर की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए पुलिस अधीक्षक जी के पास आए है। उक्त लोग आमादा फ़ौजदारी पर तुले हुए है मार पीट पर उतारू है। यहां से हमे न्याय का आश्वासन मिला।यदि कोई कार्यवाही नहीं होती है तो कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।