बसंत पंचमी पर हुआ मातृ-पितृ दिवस का आयोजन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

बसंत पंचमी पर हुआ मातृ-पितृ दिवस का आयोजन

बस्ती -: (मार्तण्ड प्रभात ) बसंत पंचमी के अवसर पर सेन्ट्रल एकेडमी बस्ती में धूमधाम से बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन-अर्चन कर उनकी वंदना की गयी। इस मौके पर मातृ-पितृ दिवस के आयोजन किया गया। स्कूल के निदेशक जे.पी. तिवारी ने अभिभावकों को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित कर नये सत्र की शुरूआत करते हुए कहा की इस सत्र से विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम के साथ ही हिन्दी माध्यम से बच्चों को सीबीएसई माध्यम से शिक्षा देने की अनूठी पहल की जा रही है। सेन्ट्रल एकेडमी शहर का एकमात्र स्कूल है   जहां अंग्रेजी के साथ हिन्दी माध्यम से सीबीएसई की गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाएगी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि हरीश पाल ने बच्चों के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना कर उन्हें पुरस्कृत किया।  इस मौके पर निदेशक जेपी तिवारी, निदेशिका सीमा तिवारी, कार्तिकी शुक्ला, प्रगति शुक्ला, रूबी मिश्रा, शिप्पी पाण्डेय, अंजू तिवारी, अनुराग तिवारी, वन्दना सिंह, ज्योति सिंह, अरूण शुक्ला, अभिषेक, अनुज तिवारी के साथ बच्चों में रेयांस अग्रहरि, मुस्कान, आदर्श चौधरी, अर्श, ओजस,  टिया वर्मा, दिशा, छवि, पूजा, श्रेयांश, स्तुति शुक्ला, उज्जवल मिश्रा, वंशिका, अभिषेक पाण्डेय, दिव्यांशी पाण्डेय, सुब्रत के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×