बीएसए कार्यालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण 13 को

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)/ आगामी 13 फरवरी को प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारी हेतु रविवार को बीएसए जगदीश शुक्ल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों के साथ लोकार्पण के रूप रेखा पर विचार किया गया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बीएएसए की पहल की सराहना करते हुये कहा कि संघ पूरी निष्ठा के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेगा। कहा कि संगठन ने कार्यालय की भूमि के लिये लम्बा संघर्ष करते हुये भूमि को सुरक्षित कराया, वर्षाे से जनपद के शिक्षकों के मन में भावना थी कि उनका बीएसए कार्यालय अत्याधुनिक साज सज्जा से युक्त हो जो पूरा हुआ। बीएसए ने बताया कि 13 फरवरी को प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी द्वारा दिन में 11.30 बजे कार्यालय का लोकार्पण किया जायेगा। कार्यालय को अत्याधुनिक बनाने के सभी प्रयास किये गये हैं।
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से अखिलेश मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, अभय सिंह यादव, राजकुमार सिंह, शैल शुक्ल, राम प्रकाश शुक्ल, इन्द्रसेन मिश्र, प्रमोद त्रिपाठी, शशिकान्त धर द्विवेदी, आनन्द दूबे, रामभरत वर्मा, दिवाकर सिंह, सन्तोष शुक्ल, सुनील पाण्डेय, शोभाराम वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, राजेश चौधरी, बब्बन पाण्डेय, अखिलानन्द यादव, अखिलेश चौधरी, दिनेश वर्मा, सूर्य प्रकाश शुक्ल, फैजान अहमद, रमेश विश्वकर्मा, चन्द्रशेखर पाण्डेय, राहुल उपाध्याय, विवेक पाण्डेय, दीपक आर्य, रामलखन दूबे, विवेकानन्द चौरसिया, कन्हैया लाल भारती, आदि संघ पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे।

