बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के सवाल पर शिवसेना ने सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के सवाल पर शिवसेना ने सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती :-  शिव सेना के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने  जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में गुरूवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय ज्ञापन देते हुये बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के सवालों को लेकर 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को भेजे 5 सूत्रीय ज्ञापन में  उत्तर प्रदेश में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती सुनिश्चित कराये जाने, जिन नौकरियों के लिये साक्षात्कार हो चुके हैं उनकी नियुक्ति सुनिश्चित कराने, थाना, तहसील, अस्पतालों में लोगों से धन उगाही बंद कराये जाने,  सरकारी अस्पतालों में ओ.पी.डी. शुरू कराने,  अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की     उपलब्धता सुनिश्चित कराने आदि की मांग शामिल है।

ज्ञापन सौंपते हुये जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि यदि उचित मांगे न मानी गई तो शिवसेना आन्दोलन को बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में भवानी सेना जिलाध्यक्ष रेखा मोदनवाल, रोशनी, शिव सेना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, ऋषभ पाण्डेय, सुनील मिश्रा, सर्वजीत मिश्र, रामधीरज सिंह, शिवकुमार मोदनवाल आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×