भानपुर में 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न
बस्ती :- शनिवार को भानपुर तहसील परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 13 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इसमें एक मुस्लिम समुदाय के जोड़े का निकाह हुआ।
सांसद हरीश द्विवेदी व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया और शादी का प्रमाण पत्र भी वितरित किया। सामूहिक विवाह के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों को समर्पित है।
कहा कि सरकार की पारदर्शी नीतियों के चलते समाज के प्रत्येक वर्ग को हर योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल रहा है। विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उन गरीबों के लिये वरदान है जिन्हें अपने बच्चों के विवाह का खर्च वहन करने में ब्याज पर पैसे लेने पड़ते थे।
इस योजना के तहत वर वधु को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 51 हजार रुपये की धनराशि से वधू के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि जमा की गई। 10 हजार रुपये में बर्तन सूट केस, पायल, बिछिया कूकर सहित 51 छोटे बड़े बर्तन को वर वधु को दिए गए। सभी को भोजन खिलाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, उमेश, सुरेश गुप्ता, नीतेश शर्मा ‘रवि’ जयेश प्रताप जायसवाल, महेश सिंह, गगन पांडेय, बृजेश पांडेय, आनंद शुक्ल, इंद्रसेन उपाध्याय, विद्यामणि सिंह, आकाश शुक्ल, परमहंस शुक्ल, महेंद्र यादव, विकास शर्मा, संतराम शर्मा उपस्थित रहे।