भीम आर्मी ने निजीकरण के विरोध में दिया ज्ञापन

बस्ती:- भीम आर्मी जनपद बस्ती के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया लोगों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध किया आरोप लगाया कि सरकारी उपक्रमों को निजी करण करके सरकार युवाओं के भविष्य चौपट कर रही है।
लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम महोदय को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया भीम आर्मी के पूर्वांचल प्रभारी कमलेश सचान ने कहा कि संविधान की ओर से सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए गए हैं, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है गरीब वर्ग सदियों से बहिष्कार और शोषण का शिकार रहा है ।
अफसोस है कि आज तक किसी विभाग में निर्धारित आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया जिन कमरों व संस्थानों में आरक्षण का प्रावधान नहीं है। वहां गरीबों का प्रतिनिधित्व शुन्य है देश पर पूंजीवाद व्यवस्था थोपने का प्रयास किया जा रहा है इससे पूरे व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो चुकी है सरकारी कामकाज में पूंजीपतियों की दाखिल बढ़ जाएगी देश हित में सरकार से निजी करण तत्काल रुके।
निजी क्षेत्र में अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक समुदाय को आरक्षण देने व किसी सुधारक विधेयक बिल को वापस लेने की मांग की।
जिलाध्यक्ष एडवोकेट आशीष भारतीय जी ने कहा कि bjp सरकार आरक्षण को प्रत्यक्ष रूप में न हटा कर निजीकरण के जरिए sc, st, obc का आरक्षण छीन कर दमनकारी नीति अपना रही है।
ज्ञापन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नासिर अली खान, जिला मीडिया प्रभारी अजय राव, जिला महामंत्री मूलचंद भारती एवम अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी भीम आर्मी के मौजूद रहे।

