मुख्यमत्री ने सलफ्रलेस यूनिट का किया वर्चुअल उद्घाटन
बस्ती :- प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की नव स्थापित मुंडेरवा चीनी मिल में स्थापित नए सल्फरलेस प्लांट का आनलाइन लोकार्पण किया। सरकारी चीनी मिल में पहली बार शासन से प्राप्त वित्तीय सहायता 24.06 करोड़ की लागत से स्थापित सल्फरलेस प्लांट स्थापना की परियोजना निर्धारित समय से पूर्व पूरी करने पर उन्होंने अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इसकी स्थापना से गुणवत्तापूर्ण चीनी प्राप्त होगी तथा किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में सुविधा होगी। मुंडेरवा चीनी मिल परिसर में आयोजित जनसभा को आनलाइन संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए प्रदेश सरकार सदैव तत्पर हैं। मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुसार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रदेश सरकार सतत प्रयास कर रही है।
प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 202.30 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण परियोजनाओं का आनलाइन लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें रुपया 81.81 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 120.49 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के सभी का विकास करना तथा योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
परप्रदेश के गन्ना एवं चीनी विकास मंत्री सुरेश सिंह राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुंडेरवा चीनी मिल द्वारा विगत पेराई सत्र में 44.18 लाख कुंटल गन्ने की पेराई करके 4.02 लाख कुन्टल चीनी का उत्पादन किया गया। उन्होंने कहा कि चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का संपूर्ण गन्ना मूल्य रुपया 13986.19 लाख भुगतान कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त मुंडेरवा चीनी मिल द्वारा 41877 मेगा वाट विद्युत का उत्पादन कर रुपया 1635 लाख का राजस्व अर्जित किया गया है।
सांसद हरीश द्विवेदी, जगदम्बिका पाल, विधायक दयाराम चैधरी, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, अजय सिंह ने भी जनसभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी अनिल राय, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, गन्ना मिल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
इसी क्रम में राज्य मंत्री श्रीराम चैहान एवं सांसद हरीश द्विवेदी, विधाकय दयाराम चैधरी, संजय प्रताप जायसवाल, अजय सिंह, रवि सोनकर, चन्द्र प्रकाश शुक्ला तथा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 05 लाभार्थियों कृष्णावती, किरण, लक्ष्मी, बसंती, एवं लालमती को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र तथा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 05 लाभार्थियों गेना देवी, तारा देवी, चंद्रप्रकाश, किरण, तथा रामसागर को प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित आवास का गृह प्रवेश हेतु चाबी एवं दो सहजन का पेड़ प्रदान किया गया तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 02 करोड़ 18 लाख रुपए का रिवाल्विंग फंड, एवं कैश क्रेडिट लिमिट तथा सीआईएफ प्रदान किया। इससे लाभान्वित होने वाली महिलाओं में श्रीमती दुर्गावती, निशा, सुनीता देवी, अर्चना, रंजना, सीमा तथा मेधावी शामिल हैं।