रानीपुर मारपीट का मामला
बस्ती:(राजेश चौधरी की रिपोर्ट) – मामला ग्राम रानीपुर बाबू थाना गौर जिला बस्ती उत्तर प्रदेश का है 15 तारीख को रात लगभग 7:00 बजे दो पक्षों में मारपीट के 16 तारीख को बहुत दबाव के बाद मामला दर्ज किया गया। इस मामले में रीता देवी पत्नी रामधीरज, बन देवी पत्नी रामकुमार अर्जुन पुत्र रामकुमार आदि लोगों को काफी चोटें आई हैं वन देवी के नाक से कील भी छीन लिया गया है गौर थाना पर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया था अब तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।