Saturday, March 15, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

संतकबीरनगर आया मुंबई से मृतक का शव

संत कबीर नगर :- (देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी) बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवानीगाड़ा के एक युवक की मुंबई के डोंगरी इलाके के जेल रोड पर एक इमारत की 14वीं मंजिल पर 14  तारीख की राात हत्या कर के कुछ लोग लहुलुहान हालत में छोड़ कर भाग गए।जिसका बाद में देहांत हो गया।15  मृृतक प्रारणपत्र मिलााा।
संत कबीर नगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवानीगाड़ा के निवासी 30वर्षीय मुकेश गुप्ता की मुंबई के डोंगरी इलाके में हत्या कर के लहुलुहान हालत में छोड़ कर भागने वाले की पहचान बताते मृतक के भाई चुन्दू गुप्ता आरोप लगाते कहा कि मेरे भाई की हत्या करने वाला शख्स बब्लू यादव पुत्र बद्री यादव ग्राम मीरगंज जिला संत कबीर नगर का निवासी है ।उसने मेरे भाई को अपने कमरे में खाना खाने के बहाने बुलाकर कर अपने कमरे में बंधक बनाकर उसे पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर के वहां से भाग निकले बब्लू यादव के साथ उनके दो और  लोग थे जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है उन लोगों की पहचान की जा रही है।गांव पर 16 तारीख को शव पहुंचने के बाद मातम  मौहल छाया हुआ है।

×