रूधौली विधायक ने अप्रवासी मजूदरों के लिए धन अवमुक्त करने की मांग को लेकर लिखा पत्र - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

रूधौली विधायक ने अप्रवासी मजूदरों के लिए धन अवमुक्त करने की मांग को लेकर लिखा पत्र

 

बस्ती :- विधानसभा क्षेत्र 309 रूधौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने नियम 51 एवं नियम 301 अन्तर्गत प्रमुख सचिव विधानसभा उत्तर प्रदेश लखनऊ को जनपद बस्ती के तहसील रूधौली में संचालित बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल अठदमा रूधौली के द्वारा अभिलेखो में हेराफेरी एवं जमीन पर कब्जेदारी तथा कोविड सक्रमण काल में प्रवासी मजदूरो के सहायता हेतु सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज वितरण कार्य में धनाभाव की शिकायत की है।

श्री संजय प्रताप जायसवाल ने नियम 301 के अन्तर्गत प्रमुख सचिव विस उ0प्र0 को अवगत कराया है कि बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल अठदमा रूधौली के द्वारा राजस्व अभिलेखो में हेराफेरी कर 132 की भूमि, सिलिंग भूमि, बंजर भूमि नवीन परती तथा ट्रस्ट की जमीनो पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में यह अग्रह किया गया है कि भूमि पर जो कब्जा किया गया है अति लोक महत्व से जुड़ा हुआ है जिसमें अभिलेखो में हेरफेर एवं कूटरचना के भौतिक सत्यापन के साथ बैधानिक कार्यवाही किया जाना नितान्त में अति आवश्यक है।

वही नियम 51 के अन्तर्गत सूचना में उन्होने विश्व व्यापरी महामारी के संक्रमण काल में प्रवासी मजदूरो के सहायकता हेतु सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज वितरण कार्य में धनाभाव के कारण जिला प्रशासन बस्ती के द्वारा खाद्यान्न वितरण कार्य रोक दिया गया है।

जिससे सरकार की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और मजदूरो को सरकार की द्वारा घोषत खाद्य वितरण सहायता का लाभ नही मिल पा रहा है। जिसको देखते हुए उन्होने मांग किया है कि खाद्य वितरण के पर गम्भीरता से विचार करते हुए अतिशीघ्र धन का आवंटन किया जाय।

1
error: Content is protected !!
×