विधायक दयाराम ने विधानसभा में किया 3 राजकीय कन्या विद्यालय खोले जाने की मांग - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

विधायक दयाराम ने विधानसभा में किया 3 राजकीय कन्या विद्यालय खोले जाने की मांग

बस्ती :-  सदर विधायक दयाराम चौधरी ने विधानसभा में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के ऐसे क्षेत्रों में राजकीय कन्या विद्यालय खोले जाने की मांग किया ।

विधायक दयाराम चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि उन्होने सदर विकास खण्ड क्षेत्र के बानगढ के औसापुर, श्रीपालपुर के बक्सई, साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के कोड़रा में राजकीय कन्या विद्यालय खोले जाने की मांग किया। कहा कि बजट में इसका प्राविधान हो जाय जिससे इन पिछड़े क्षेत्रों में बेटियों को बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होने बजट की सराहना करते हुये सदन में कहा कि यह बजट जय जवान, जय किसान को समर्पित है।

error: Content is protected !!
×