विधायक संजय ने किया रजुईधाम, रजुई ताल को पक्षी विहार घोषित करने की मांग
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिला वन अधिकारी को पत्र भेजकर रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सकतपुर स्थित रजुईधाम एवं रजुई ताल में पक्षी विहार व जल संचय तथा जल संवर्धन के लिये सिंचाई एवं पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजे जाने का आग्रह किया है।
पत्र में विधायक संजय ने कहा है कि ग्राम पंचायत सकतपुर स्थित रजुईधाम एवं रजुई ताल का रक्बा लगभग 600 बीघा है। यहां पर प्रवासी पक्षियों का बसेरा है। गर्मी के महीनों में तालाब पूर्ण रूप से सूख जाता है जिसके कारण ग्रामीणों और पशु पक्षियों, जानवरों को जल संकट का सामना करना पड़ता है। यदि जिला प्रशासन पहल करे तो वन विभाग, पर्यटन विभाग द्वारा इस क्षेत्र को विकसित कर प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किया जा सकता है।
यह जानकारी रूधौली विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।