विश्व सफेद छड़ी दिवस  पर दृष्टि बाधितों के लिये शुरू हुआ जागरूकता अभियान - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

विश्व सफेद छड़ी दिवस  पर दृष्टि बाधितों के लिये शुरू हुआ जागरूकता अभियान

बस्ती :- गुरूवार को शिक्षित युवा सेवा समिति द्वारा विश्व सफेद छड़ी दिवस के अवसर पर दृष्टि बाधितों  के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं दृष्टि बाधित व्यक्तियों के हलन-चलन मेें सफेद छडी की उपयोगिता सेे अवगत कराने का अभियान शुरू हुआ।
15 अक्टूबर 1964 को प्रारम्भ हुये इस दिवस को प्रत्येक वर्ष  दृष्टिबाधितोें का सफेद छडी दिवस के रूप में पूरे दुनिया में मनाया जाता है। इस अवसर पर एनएबी की ओर से वर्चुअल कार्य क्रम के अन्तर्गत एक आयोजन किया गया। इसमें संस्था के तमाम विशेष शिक्षकों ने जुडकर इस दिवस को समझा। इस अवसर पर विशेष शिक्षक एवं स्वयं दृष्टिबाधित अमर सिंह एवं राकेश सोनी ने सफेद छडी एवं उसके  महत्त्व के बारे में सभी को परिचित कराते कराया।

कहा कि  करोना महामारी काल केे वजह से पैदा हुई सामाजिक दूरी का जिसने दृष्टि     बाधित व्यक्तियों पर विशेष प्रभाव डाला तथा हलन-चलन के नये स्वरूपों एवं व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर एवं नये तकनीकों के प्रयोग के प्रति जागरूक होने का आवाहन दृष्टि   बाधित व्यक्ति एवं बच्चों को जागरूक किया ।

कार्यक्रम में  संस्था के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं विशेष शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।  विशेष शिक्षक राम जी शुक्ल, राकेश कुमार पाण्डेय, अनुसुइया देवी, राज किशोर शुक्ल, राम सुरेश आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×