शब्द सुमन पत्रिका का मनाया गया स्थापना दिवस,सम्मानित किए गए समाजसेवी,शिक्षक और साहित्यकार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

शब्द सुमन पत्रिका का मनाया गया स्थापना दिवस,सम्मानित किए गए समाजसेवी,शिक्षक और साहित्यकार

बस्ती //25 दिसंबर 2020 :-(मार्तण्ड मिश्रा)/शब्द सुमन पत्रिका 6वा स्थापना दिवस बस्ती के प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर डॉक्टर और कवि वीके वर्मा के कृत भव मंथन पर एक परिचर्चा का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब बस्ती के अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने किया साथ मुख्य अतिथि के रूप में बस्ती के जिला आपूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा और विशिष्ठ अतिथि डॉ वीके वर्मा  ने लोगो को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।

समाजसेवी अजय श्रीवास्तव को “राष्ट्रीय सेवा रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया।राजकीय इंटर कॉलेज खलीलाबाद की शिक्षिका सोनिया को शिक्षा व सामाजिक कार्यों  के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अमर सोनी,अनिल पांडेय,रंजीत श्रीवास्तव को भी समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया तथा ,राजेश कुमार पाण्डेय,दिनेश चंद्र पांडेय,वशिष्ठ पांडेय,आशुतोष मिश्र,राकेश तिवारी,राजेन्द्  उपाध्याय,सर्वेश श्रीवास्तव,राकेश कुमार त्रिपाठी,लवकुश सिंह,पंकज सोनी आदि लोगो को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन  जिसमें मंडल के लेखक व कवियों ने शिरकत की इस कार्यक्रम में शब्द सुमनके संरक्षक डॉक्टर त्रिभुवन प्रसाद मिश्र ,निदेशक विनोद कुमार उपाध्याय ,प्रधान संपादक डॉ वीके वर्मा, संपादक डॉक्टर रामकृष्ण लाल जगमग समेत सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×