शराब ठेके में चोरों ने किया हाथ साफ
बस्ती ( हरैया) :-(पंकज श्रीवास्तव) पैकोलिया थाना क्षेत्र के हरैया बभनान रोड पर परसागना चौराहे पर बने सरकारी देशी शराब की दुकान में शनिवार की रात में कुछ चोरों ने पीछे से दरवाजा तोड़कर चोरों ने 6 पेटी शराब, तीन हजार रूपए एवं सीसीटीवी कैमरा भी खोल कर लेकर ले गए ।
शनिवार को सुबह जब दुकान संचालक गोलू ने दुकान खोला तो गल्ले से तीन हजार रूपए ,सीसीटीवी कैमरा, 6 पेटी शराब गायब था ।इतने में पीछे के हिस्से से मकान के दोनों दरवाजे टूटे हुए थे उसके बाद सूचना शराब ठेके के मालिक मनोज कुमार सिंह को दिया गया। मनोज सिंह की सूचना पर पैकोलिया पुलिस मौके का जायजा ले कर छान बीन सुरु कर दी।