शुक्रवार से शुरू होगा तीन दिवसीय बस्ती महोत्सव  - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

शुक्रवार से शुरू होगा तीन दिवसीय बस्ती महोत्सव 

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) पंडित अटल बिहारी वाजपेयी प्रांगण में बस्ती महोत्सव का आयोजन शुक्रवार से शुरू होगा। तैयारियां को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार की देर रात तक व्यवस्था में लगे समिति के सदस्य जुटे रहे। महोत्सव स्थल के साथ साथ आसपास के स्थानों को भी सजाया गया। महोत्सव का शुभारंभ दोपहर 01 बजे से होगा। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह होंगे।

कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विस्तृत जानकारी देते हुए सांसद हरीश द्विवेदी एवं जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि महोत्सव को सफलतापूर्वक मनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आमजन की सहूलियत के लिए समिति द्वारा सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गई है।

महोत्सव में पंहुचने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्युटियां लगाई गई हैं। महोत्सव में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी टैंक, बिजली व मोबाइल शौचालयों का प्रबंध कर लिया गया है। सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती की आम जनमानस से कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किया।

error: Content is protected !!
×