शेयर बाजार में लौटी बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी ने गंवाई बड़ी बढ़त
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली लौट आई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 38 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया था. लेकिन कारोबार के अंत तक सेंसेक्स लाल निशान पर बंद हुआ.
सेंसेक्स करीब 25 अंक के नुकसान के साथ 37,664 अंक के लेवल पर रहा. इसी तरह, निफ्टी की बात करें तो शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 11,200 अंक के स्तर को पार कर लिया. वहीं, कारोबार के अंत में मामूली बढ़त के साथ 11,100 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
बुधवार के कारोबार में एक बार फिर रिलायंस के शेयर में उतार—चढ़ाव रहा. कारोबार के अंत में रिलायंस का शेयर भाव 1.14 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ. बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक 7.10 प्रतिशत चढ़ गया. इस तरह की खबरें आई हैं कि कंपनी फ्यूचर ग्रुप की खुदरा संपत्तियों के अधिग्रहण सौदे के करीब है.