सदर विधायक ने गरीबों में बॉंटा कंबल

बस्ती 🙁 संवाददाता)/ जनपद के ब्लाक मुख्यालय साउघाट पर रविवार को गरीबों व असहायों को ठंढ से बचाव हेतू सरकार द्वारा वितरण किये जाने के लिए तहसील प्रशासन को दिये गये कंबल को सदर विधायक दयाराम चौधरी ,भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल द्वारा क्षेत्र के गरीबों व असहायों में वितरित किया ।
जहां पर करीव साढ़े तीन सौ कंबल गरीबों में बाँटा गया |विधायक ने कहा कि सरकार हर जाति व समुदाय लाभकारी योजनाओं से जोडकर कार्य कर रही हैं वह चाहे कंबल वितरण का कार्यक्रम हो ,आवास,पेंशन,शौचालय और किसान सम्माननिधि जैसी महवाकांक्षी योजना के माध्यम से हर समाज के किसान, गरीब,असहाय लोगों को लाभ मिल रहा है और मुख्यमंत्री जी का सपना है कि हर गरीब वर्ग के लोगों तक सरकार द्बारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचे।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, अजय कुमार श्रीवास्तव, आशीष चौधरी, रविंद्र चौहान ,इंद्रजीत चौहान ,चंद्रमणि पाठक, नारंग चौधरी , दिलीप गुप्ता, सत्यम पांडे , आशीष चौधरी ,राजन पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे |

