समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी सहित 3 अधिकारी पर को कार्यवाही - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी सहित 3 अधिकारी पर को कार्यवाही

बस्ती 09 फरवरी 2021 सू०वि०, मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत समय से कार्य पूरा न कराने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला उद्यान अधिकारी का वेतन रोकने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में शिथिलता पाए जाने पर उन्होने बहादुरपुर के खंड विकास अधिकारी एवं लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को चार्जसीट देने का निर्देश दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि 52 में से 38 कार्य ही पूरे हो पाए हैं, शेष कार्य पर कोई प्रगति नहीं है। जिला उद्यान अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मे आवास स्वीकृत हुए है परंतु 6282 आवासों का मनरेगा द्वारा मस्टर रोल जारी नहीं किया गया है। इसके लिए उन्होंने 05 बीडीओ का वेतन रोकने का भी आदेश किया है।

समीक्षा में उन्होंने पाया कि बहादुरपुर, हर्रैया, कुदरहा, रुधौली तथा कप्तानगंज ब्लॉक में सर्वाधिक आवासों का स्वीकृति जारी किया गया है परंतु अभी तक इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है.। जिलाधिकारी ने यहां पर 05 बीडीओ का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। इस कार्य में पर्यवेक्षणीय दायित्व का निर्वहन न किए जाने के लिए उपायुक्त मनरेगा का वेतन रोकने का भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना, केन्द्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता की योजना है। यह सभी आवास 31 मार्च तक पूरे किए जाने हैं। इसको सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा कराएं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि विभाग द्वारा अभी तक इसका वार्षिक लक्ष्य ससूचित नहीं किया गया है। 2494 आवास का पीपीए शासन में लंबित है। विभाग द्वारा बताए गए 11636 लक्ष्य के सापेक्ष 11014 का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट, डीपीआर स्वीकृत हो पाया है। 03 नये डीपीआर का कार्य शुरू करना है जो अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इसके लिए परियोजना अधिकारी डूडा का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले 03 जूनियर इंजीनियर को हटाए तथा शेष जूनियर इंजीनियर में लक्ष्य बांटकर डीपीआर तैयार कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विगत दिवस माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जिन आवासियों के लिए धनराशि लाभार्थी के खाते में भेजी गई है, उन सभी 1500 आवासों का शुक्रवार 12 फरवरी को एक साथ भूमि पूजन करा कर निर्माण शुरू कराये।

error: Content is protected !!
×