समूह की महिलाओं ने डीएम, सीडीओ को सौंपा ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

समूह की महिलाओं ने डीएम, सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

बस्ती :-  क्रान्ति महिला संगठन समूह से जुड़ी महिलाओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को ज्ञापन देकर साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धमौरा के भरतपुर गांव में अवरूद्ध जल निकासी को खोलवाने की मांग किया।

भरतपुर निवासिनी विन्ध्वासिनी और फूलमती चौधरी के नेतृत्व में समूहों से जुड़ी महिलाओं ने ज्ञापन में कहा है कि गांव के ही विकास, जय प्रकाश, लालबहादुर, बलिराम आदि ने जबरिया गड्ढा खोद दिया। सफाईकर्मी हरिश्चन्द्र ने जब इसका विरोध किया तो उसे और उसके बेटियों को दबंगो मारा पीटा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है।

समूह की महिलाओं ने मांग किया है कि जलनिकासी एवं नाली की समस्या का समाधान कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में रमावती, अवधराम, कन्हैयालाल, इसरावती, शीला, कलावती, शुभावती, राजेश्वरी, सुनीता, पुष्पा, मंजू, गुजराती, संवारी आदि शामिल रहीं।

error: Content is protected !!
×