सीनियर काउंसलर कुलदीप मिश्रा हुए सम्मानित - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

सीनियर काउंसलर कुलदीप मिश्रा हुए सम्मानित

बस्ती :- जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स बस्ती में ध्वाजारोहण के दौरान परिवार परामर्श केन्द्र की पूरी टीम के साथ सीनियर काउंसलर डॉ.कुलदीप मिश्र को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बता दें बस्ती जिले में पति पत्नी के विवाद को समाप्त करवाने के मामले में चर्चित परिवार परामर्श केन्द्र बस्ती के सीनियर काउन्सलर डा.कुलदीप मिश्र अपने सूझबूझ तथा कर्तव्य परायणता के कारण विदाई कराने में बस्ती प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिसके कारण डॉ. कुलदीप मिश्र हमेशा चर्चा में रहते हैं।डॉ. कुलदीप राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन चेयरमैन के साथ ही कई विद्यालय के चेयरमैन है और निरंतर समाज के गरीब, असहाय, दिव्यांग लोगों के सहयोग के साथ ही सामाजिक कार्यों से भी सरोकार रखते हैं।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हुए डॉ. कुलदीप मिश्र नें कहा कि इस तरह के सम्मान से कार्य करने के लिए नई ऊर्जा मिलती है।

error: Content is protected !!
×